सिंचाई की18 योजनाएं दुरुस्त होंगी

मरम्मत के लिए 40.31 करोड़ रुपये आवंटित रांची : जल संसाधन विभाग अब सिर्फ नयी योजनाअों को शुरू करने तथा सिर्फ इसी में पैसा लगाने के बजाय दूसरी रणनीति अपना रहा है. विभागीय सचिव सुखदेव सिंह के अनुसार ऐसी सिंचाई योजनाएं, जो किसी कारण से अपनी क्षमता खो रही हैं, यानी जिनकी सिंचाई क्षमता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:59 AM
मरम्मत के लिए 40.31 करोड़ रुपये आवंटित
रांची : जल संसाधन विभाग अब सिर्फ नयी योजनाअों को शुरू करने तथा सिर्फ इसी में पैसा लगाने के बजाय दूसरी रणनीति अपना रहा है. विभागीय सचिव सुखदेव सिंह के अनुसार ऐसी सिंचाई योजनाएं, जो किसी कारण से अपनी क्षमता खो रही हैं, यानी जिनकी सिंचाई क्षमता में कमी आयी है, उन्हें विभाग दुरुस्त कर रहा है.
ऐसी कुल 18 योजनाअों को चिह्नित कर इनकी मरम्मत के लिए 40.31 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इनमें से टाटी वीयर सहित कई योजना पर काम शुरू भी हो गया है.
योजना राशि
उसरी वीयर का गेट फिर से लगाना 12.45 लाख
घाघरा जलाशय की लाइनिंग व अन्य कार्य 19.16 करोड़
धनसिंह टोली जलाशय के मुख्य नहर की विशेष मरम्मत 16.53 लाख
मसरिया जलाशय व विशुनपुर वीयर का जीर्णोद्धार 43.26 लाख
कतरी जलाशय के गेटों की मरम्मत 71.03 लाख
नामकुम प्रखंड की टाटी लिफ्ट इरिगेशन का जीर्णोद्धार 67.78 लाख
सुंदर जलाशय के नहरों की गेट मरम्मती 4.87 लाख
आद्रा, कवलदाग, उत्माही व बिरहा वीयर की गेट मरम्मती 67.82 लाख
सोनरे, चाको व पीरी वीयर का गेट निर्माण 1.04 करोड़
कुटीपीसी, लपसिया, लोअर घाघरा गेट का जीर्णोद्धार 26.26 लाख
विजय, ब्राह्मणी व कांची वीयर के गेट का जीर्णोद्धार 86.57 लाख
हरणा वीयर व म्यूराक्षी के बांयी मुख्य नहर की गेट मरम्मती 15.11 लाख
कंसजोर जलाशय व खतवा वीयर की मरम्मती 56.85 लाख
हरणा वीयर व इसकी वितरण प्रणाली का निर्माण 9.64 करोड़
देवघर के संग्राम लोढ़िया मध्यम सिंचाई योजना का कार्य 15.32 लाख
दुमका के पगला वीयर का पुनर्स्थापन कार्य 4.00 करोड़
सोनरे सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन कार्य 1.04 करोड़
जिंजोई व हरही वीयर के गेट व उत्तोलन प्रमाली का जीर्णोद्धार 58.04 लाख

Next Article

Exit mobile version