उमड़ी भीड़, तरह-तरह की चर्चा

घटना स्थल पर मृत युवती की स्थिति देख भौचक रह गये लोग रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर से युवती के छलांग लगाते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के दौरान हरिओम टावार स्थित कुछ दुकानें भी खुली थी. घटना के बाद युवती के बारे में लोग तरह- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:00 AM
घटना स्थल पर मृत युवती की स्थिति देख भौचक रह गये लोग
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर से युवती के छलांग लगाते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के दौरान हरिओम टावार स्थित कुछ दुकानें भी खुली थी. घटना के बाद युवती के बारे में लोग तरह- तरह की चर्चा करने लगे.
पहले कुछ लोगों ने समझा कि युवती किसी युवक के साथ हरिओम टावर पहुंची होगी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. इस वजह से युवती ने छलांग लगा कर जान दे दी होगी. कुछ लोग युवक के तलाश में चौथे तल्ले पर पहुंचे. लेकिन वहां कोई युवक नहीं मिला. इसके बाद घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा की जाने लगी.
बाद में पुलिस और परिजनों से यह पता चला कि मृत युवती का नाम आरती है और शादीशुदा थी. आरती की बहन का कहना है कि आरती ने इसी वर्ष डोरंडा कॉलेज से स्नातक पास किया था. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आरती आर्थिक तंगी से परेशान थी.
कहीं यही वजह तो उसकी मौत का कारण नहीं बनी. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों के बयान के अलावा पुलिस को आत्महत्या की वजह से संबंधित कोई दूसरी जानकारी नहीं मिली है. देर रात युवती के सभी परिजन अस्पताल पहुंचे और कहा कि उसने ससुरालवाले की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है.

Next Article

Exit mobile version