तेजाब फेंकने की दी धमकी

कोचिंग के डायरेक्टर ने महिला कर्मचारी पर महिला के भाई को भी जान से मारने की धमकी महिला कर्मचारी ने चुटिया थाने में दर्ज करायी शिकायत रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ने कोचिंग की महिला कर्मचारी रितू पर तेजाब से हमला करवाने की धमकी दी है. उसके भाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:02 AM
कोचिंग के डायरेक्टर ने महिला कर्मचारी पर
महिला के भाई को भी जान से मारने की धमकी
महिला कर्मचारी ने चुटिया थाने में दर्ज करायी शिकायत
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ने कोचिंग की महिला कर्मचारी रितू पर तेजाब से हमला करवाने की धमकी दी है. उसके भाई को जान से मारने की भी धमकी दी है. धमकी रितू के मोबाइल नंबर पर शनिवार को एसएमएस भेज कर दी गयी है.
घटना को लेकर उसने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है. रितू ने बताया कि कोचिंग संस्थान के डॉयरेक्टर ने बीएड में एडमिशन कराने के नाम पर कई लोगों से रुपये लिये हैं. इसके बाद वे कहीं बाहर चले गये हैं. रोजाना कोचिंग में छात्र बकाया रुपये लेने के लिए आते थे.
इस वजह से हंगामा होता था. 22-23 दिसंबर को हंगामा भी हुआ था. डॉयरेक्टर का दबाव था कि किसी भी हाल में कोचिंग संस्थान को बंद नहीं किया जाये, लेकिन ठगी के शिकार छात्रों के हंगामे की वजह से रितू ने संस्थान को बंद कर दिया. संस्थान खोलने के लिए डयरेक्टर दबाव बनाने लगे, लेकिन रितू ने खुद की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संस्थान को खोलने से इनकार कर दिया और डॉयरेक्टर का फोन उठाना बंद कर दिया.
इस पर डॉयरेक्टर ने शनिवार को उसे कोचिंग खोलने के लिए मैसेज भेज कर धमकी दी. उल्लेखनीय है कि बीएड में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में दो युवतियां शुक्रवार को लालपुर थाने में मिस्टर रेड्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा चुकी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रेड्डी के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.

Next Article

Exit mobile version