खेलगांव की ओर आज से बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
31 दिसंबर तक दिन के 12 से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगी व्यवस्था रांची : खेलगांव स्थित स्टेडियम में 27 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक आयोजित सप्तम राष्ट्रीय क्रीड़ा महोत्सव के दौरान खेलगांव की ओर बड़े वाहनाें के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध दिन के 12 बजे से लेकर […]
31 दिसंबर तक दिन के 12 से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगी व्यवस्था
रांची : खेलगांव स्थित स्टेडियम में 27 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक आयोजित सप्तम राष्ट्रीय क्रीड़ा महोत्सव के दौरान खेलगांव की ओर बड़े वाहनाें के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध दिन के 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा. इस दौरान नामकुम से होते हुए टाटीसिलवे खेलगांव मोड़ तक बड़े वाहनों के नो लिए इंट्री जोन रहेगा. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने शनिवार की शाम जारी कर दिया है.
ट्रैफिक एसपी ने नामकुम और ओरमांझी थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि इस अवधि में उपरोक्त मार्ग पर वाहन का परिचालन रोक दें. लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी को दोनों थाना प्रभारियों से तालमेल बना कर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने को कहा गया है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भी आवागमन व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने को कहा गया है.