रांची: फिल्मी अंदाज में मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह डॉक्टर बनने की कोशिश में सोमवार को रंगेहाथ एक परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र में बैठा छात्र बाहर बैठे एक विशेषज्ञ की मदद से हाइटेक नकल कर रहा था.
रांची विवि के बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में ब्लूटूथ हेडफोन की मदद से नकल करने के आरोप में एमबीबीएस के एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने रिम्स के छात्र ओमप्रकाश को रंगेहाथ नकल करते पकड़ लिया और कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर इसकी जानकारी विवि प्रशासन को दे दी.
मिली जानकारी के अनुसार दो दिसंबर को रांची विवि के बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में हाइटेक तरीके से नकल करते एमबीबीएस परीक्षार्थी ओमप्रकाश को वीक्षकों ने पकड़ा. रिम्स का छात्र ओमप्रकाश एमबीबीएस फस्र्ट प्रोफेशनल के तहत बायोकेमिस्ट्री वन की परीक्षा दे रहा था. वह अपनी शर्ट के अंदर गंजी में ब्लूटूथ व कान के पास बिल्कुल छोटा हेडफोन चिप लगाये हुए था. वह लगातार उस ब्लूटूथ व चिप के माध्यम से उसकी रेंज में बैठे किसी व्यक्ति को प्रश्न बताता था और दूसरी तरफ से मिल रहे उत्तर को लिख रहा था. वीक्षक जब उसके पास से एक-दो बार गुजरे तो उक्त परीक्षार्थी द्वारा बात करने की हल्की सी आवाज सुनी. इसके बाद वीक्षक ने उक्त छात्र पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी. रंगेहाथ पकड़े जाने पर छात्र ने अपनी गंजी से ब्लूटूथ व कान के पास बिल्कुल सटे छोटे चिप को निकाल दिया, जिसे वीक्षकों ने जब्त कर लिया. छात्र ने अपनी गंजी में ब्लूटूथ को कपड़े से ढक कर छिपाया हुआ था. केंद्राधीक्षक ने उसके सामान को जब्त कर उसे सील कर विवि प्रशासन के सुपुर्द कर दिया. फिल्मी अंदाज में नकल करने वाले ने शायद यह कल्पना नहीं की थी कि परीक्षक भी इस तकनीक से परिचित हो सकता है.