बीएसएनएल के सब डिवीजनल इंजीनियर पंकज कुमार दास ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि नयी योजना के तहत लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जायेगा. साथ ही घर बैठे बिजनेस करने का मौका भी मिलेगा. बीएसएनएल लोगों को डायरेक्ट सेल्स एजेंट भी बनायेगी.
Advertisement
दूरस्थ गांवों तक पहुंचेगी बीएसएनएल
रांची. प्रधानमंत्री के जन-जन तक संचार सुविधा(जेजेटीएसएस) के सपने को साकार करने के प्रति बीएसएनएल कटिबद्ध है. नयी योजना के तहत देश भर में केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के 2182 नये टावर लगाने की योजना बनायी है. इनमें से झारखंड में 782 टावर लगाये जायेंगे. इनके माध्यम से बीएसएनएल झारखंड के दूर-दराज गांवों तक पहुंचेगी. […]
रांची. प्रधानमंत्री के जन-जन तक संचार सुविधा(जेजेटीएसएस) के सपने को साकार करने के प्रति बीएसएनएल कटिबद्ध है. नयी योजना के तहत देश भर में केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के 2182 नये टावर लगाने की योजना बनायी है. इनमें से झारखंड में 782 टावर लगाये जायेंगे. इनके माध्यम से बीएसएनएल झारखंड के दूर-दराज गांवों तक पहुंचेगी. कई टावर लगाये जा चुके हैं. गांव के लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.
साथ ही जीपीआरएस सिस्टम, वॉयस कॉल की स्थिति पहले से और बेहतर करेगी. श्री दास ने बताया कि जेजेटीएसएस पूरी तरह से ग्रीन प्रोजेक्ट है. इसमें सोलर पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस योजना में सरकार का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है. बीएसएनएल के वाणिज्य पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी ने बीएसएनएल द्वारा दिये जा रहे ऑफरों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नये साल में बीएसएनएल ने कई तरह के ऑफर शुरू किये हैं. एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने बताया कि अगले वर्ष 4जी सेवा शुरू की जायेगी. इस दिशा में काम शुरू कर दिये गये हैं. मौके पर तरूण सूद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement