शनिवार को उसकी दिन के करीब 12 बजे कुणाल से बात हुई थी. उस वक्त आरती ने बताया था कि वह मोरहाबादी में है. कुणाल के अनुसार इसके बाद उसने अपने दोस्त को आरती को तलाश करने के लिए भेजा, लेकिन वह नहीं मिली. पति ने यह भी बताया कि वह आरती को प्रताड़ित नहीं करता था. आरती ने आत्महत्या क्यों की, उसे नहीं पता. वहीं मनोज पासवान ने पुलिस को बताया कि कुणाल ने आरती से अपनी मरजी से शादी की थी. उसे प्रताड़ित नहीं करता था और न ही बुरी नजर से देखता था. आरती की सास ने भी खुद को निर्दोष बताया.
इधर इंदल राय की ने जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसके अनुसार शादी के बाद आरती के ससुरालवाले दो लाख रुपये की मांग करते थे. इस वजह से आरती को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. सेना से रिटायर्ड ससुर आरती पर गलत नजर रखता था. आरती ने जब इसकी जानकारी अपने पति को दी, तब पति ने पिता का समर्थन करते हुए आरती का विरोध किया था. बाद में तीनों ने मिल कर आरती की पिटाई की थी. प्रताड़ना से तंग आकर आरती पति से अलग रह रही थी. इधर, रविवार को आरती के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.