आज से बसों का शुरू होगा परिचालन

रांची/ हजारीबाग: हजारीबाग से सोमवार को दूसरे दिन भी रांची, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो के अलावा विभिन्न मार्गों पर चलनेवाली लगभग 200 बसों का परिचालन नहीं हुआ. इससे लगभग 40 हजार यात्री प्रभावित हुए. वहीं बसों के नहीं चलने के कारण 30 लाख रुपये के कारोबार पर असर पड़ा. हजारीबाग के निजी एवं सरकारी बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 12:42 AM
रांची/ हजारीबाग: हजारीबाग से सोमवार को दूसरे दिन भी रांची, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो के अलावा विभिन्न मार्गों पर चलनेवाली लगभग 200 बसों का परिचालन नहीं हुआ. इससे लगभग 40 हजार यात्री प्रभावित हुए. वहीं बसों के नहीं चलने के कारण 30 लाख रुपये के कारोबार पर असर पड़ा.

हजारीबाग के निजी एवं सरकारी बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा रहा. इधर, सोमवार को रांची के एसएसपी प्रभात कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे के साथ रांची में बस ऑनर एसोसिएशन की वार्ता हुई. इसमें अध्यक्ष सचिदानंद सिंह, ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, संरक्षक अरुण बुधिया, हजारीबाग के महासचिव प्रदीप कुमार, अध्यक्ष जीवन गोप, उपाध्यक्ष सुनील गोप, अरशद परवेज, विकास यादव, सुबोध कुमार सिन्हा, मनोज यादव, उज्ज्वल कुमार, संजीत गोप से बातचीत हुई. एसोसिएशन की मांगों पर एसएसपी ने कहा कि चालक और खलासी के साथ मारपीट करनेवाले दोषियों
को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
हजारीबाग से रांची चलनेवाली पीयूष बस, हेमकुंठ बस, महाराजा बस, करण बस, ब्रज बस, विजय बस, पम्मी बस, शिवम बस, शानू बस, विशाल बस, राहुल बस, गोपी कृष्ण बस, मनोकामना बस, जय माता दी बस, शालीग्राम बस, शिव शक्ति बस, सब्बी बस के चालक व खलासी के साथ रांची के नामकुम, टाटीसिलवे एवं खेलगांव निवासियों ने मारपीट की थी. इसी के विरोध में 27-28 दिसंबर को रांची जाने एवं आनेवाली बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version