होमगार्ड एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे राजभवन, घेराव और प्रदर्शन किया

रांची : अपनी मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को राजभवन का घेराव किया. गृह रक्षकों का कहना था कि उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं बरती गयी, तो वे आगामी 11 जनवरी को झारखंड बंद करेंगे़ सरकार के एक साल पूरे होने पर एसोसिएशन ने दिन में राजभवन घेराव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 12:44 AM
रांची : अपनी मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को राजभवन का घेराव किया. गृह रक्षकों का कहना था कि उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं बरती गयी, तो वे आगामी 11 जनवरी को झारखंड बंद करेंगे़ सरकार के एक साल पूरे होने पर एसोसिएशन ने दिन में राजभवन घेराव के पूर्व जयपाल सिंह स्टेडियम से एक जुलूस निकाला और राजभवन पहुंच कर प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी़ं.

राजभवन के समीप एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी बातें रखी़ं एसोसिएशन का कहना था कि पूर्व के सभी सरकारों ने उन्हें छला है, लेकिन राज्य में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनी, तो उनमें आस जगी. मार्च माह में धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दो माह के भीतर बिहार व अन्य राज्यों की तर्ज पर होमगार्ड को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी, लेकिन आश्वासन पूरा नहीं हुआ. इधर, प्रदर्शन को देखते हुए वाटर केनन, फायर ब्रिगेड वाहन, रबर बुलेट, आंसू गैस से लैस सुरक्षाकर्मियों को वहां लगाया गया था़ सुरक्षा का नेतृत्व सिटी कंट्रोल डीएसपी व कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह कर रहे थे़
प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन
राजभवन घेराव के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल को अपनी मांगों के संबंध मेें जानकारी देने के लिए बुलाया़ राज्यपाल के नहीं रहने के कारण प्रधान सचिव ने उनका ज्ञापन लिया़ उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्यपाल के आने के बाद उनकी मांगों से अवगत कराया जायेगा. प्रतिनिधमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, महासचिव सच्चिदानंद शर्मा, रांची जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version