ठंड से राहत, तापमान 8.5 डिग्री पर पहुंचा
रांची: राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेसि पहुंच गया है. दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेसि चढ़ा. तापमान चढ़ने के कारण लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में तापमान इसी के आसपास रहेगा. बोकारो […]
रांची: राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेसि पहुंच गया है. दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेसि चढ़ा. तापमान चढ़ने के कारण लोगों को राहत मिली है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में तापमान इसी के आसपास रहेगा. बोकारो और डालटनगंज में भी अभी तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेसि नीचे चल रहा है. वहां ठंड का ज्यादा एहसास हो रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को जमशेदुपर में 7.8, डालटनगंज में 6.6, बोकारो का तापमान 6.6 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा.