रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर एक पुस्तिका का विमोचन किया. बदलता झारखंड एक वर्ष सेवा व प्रयास नामक इस पुस्तिका में सरकार की विभागवार उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस पुस्तिका में लिखा है कि सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. एक साल बीत चुके हैं. दूसरे साल में भी इसी तरह वह ईमानदारी बरतते हुए जनता की सेवा करेंगे.
पुस्तिका में एक साल में सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. इसमें श्रम से संबंधित प्रावधानों के सरलीकरण का जिक्र है. कहा गया है कि इस मामले में संपूर्ण भारत में झारखंड पहले स्थान पर रहा. इज अॉफ डूइंग बिजनेस में झारखंड तीसरे स्थान पर रहा. गणतंत्र दिवस की झांकी में झारखंड को दूसरा स्थान मिला. खूंटी कोर्ट में सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना की गयी है. 12 साल बाद राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम काम करने लगा है.
रांची के पहाड़ी मंदिर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्य आरंभ किया गया है. सरकार ने विधानसभा भवन, हाइकोर्ट भवन, प्रेस क्लब के निर्माण आरंभ कराने की बात कही है. वहीं बिजली के क्षेत्र में उदय योजना की स्वीकृति, रांची में नये मास्टर प्लान की मंजूरी, एक सौ आदर्श ग्राम बनाने, एसीबी की स्थापना, खेल विश्वविद्यालय के लिए एमओयू, झारखंड विकास परिषद के गठन को अपनी उपलब्धियों में शामिल किया है. सरकार ने अॉनलाइन एफअाइआर की सुविधा आरंभ करने, जनसंवाद केंद्र की स्थापना, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान, एनटीपीसी-पीटीपीएस के बीच चार हजार मेगावाट की परियोजना के लिए एमओयू को बड़ी उपलब्धि बताया है. बताया गया कि इस पुस्तक का वितरण आम जनता के बीच भी किया जायेगा.
शिबू सोरेन से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री वा झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. श्री सोरेन से उन्होंने आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्री सोरेन को सरकार के एक वर्ष के कामकाज की जानकारी दी. श्री सोरेन ने सरकार के अपना गांव, अपना काम योजना की तारीफ की. श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री को सूअर पालन और खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि गांववालों के हिसाब से योजना बननी चाहिए. सीएम ने कहा कि उनकी सलाह को वह बजट में शामिल करेंगे. उन्होंने बजट को लेकर भी श्री सोरेन से सुझाव मांगा. इसके बाद सीएम ने वहीं से श्री सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से फोन पर बात की और आशीर्वाद लिया. श्रीमती सोरेन इस समय दिल्ली में हैं.
भ्रष्टाचार पर लगाम : भाजपा
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना की है. एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने पर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटे गये. भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री दास के नेतृत्व में विकास कार्य को गति मिली है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर पहल की है. रघुवर दास की सरकार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, ब्रजमोहन राम, सीमा शर्मा, मंजु रानी, अनंत ओझा समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.