रांची/कांके: कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआइपी के मुख्य कार्यालय के सामने सोमवार की शाम लगभग 6.30 बजे सरेआम फायरिंग की घटना घटी थी. इस मामले में सीआइपी के गार्ड ने दो आरोपी को पकड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वह चर्च रोड का रहनेवाला है़ पुलिस को उसकी दागी चरित्र के […]
रांची/कांके: कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआइपी के मुख्य कार्यालय के सामने सोमवार की शाम लगभग 6.30 बजे सरेआम फायरिंग की घटना घटी थी. इस मामले में सीआइपी के गार्ड ने दो आरोपी को पकड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वह चर्च रोड का रहनेवाला है़ पुलिस को उसकी दागी चरित्र के बारे में पहले से जानकारी थी, लेकिन इसके बाद भी उसे थाने से ही छोड़ दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दागी युवक अपने साथियों के साथ दो वाहनों से पहुंचा था और हथियार लहरा रहा था़ उनकी हरकत को देख पुलिस को सूचना दी गयी. इससे पूर्व सीआइपी के सुरक्षा गार्डों ने उसे और उसके कथित भाई को दबोच लिया था. उनके पकड़े जाने के बाद अन्य साथी भाग निकले थे. पुलिस ने युवक की गाड़ी की चेकिंग की, तो उसमें हथियार भी मिले. बाद में उसे थाना लाया गया, जहां इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह ने पूछताछ की़ इधर, पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ने बताया कि एक युवक पकड़ा गया, लेकिन उसके पास से एयरगन बरामद हुआ था़.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उसके सहयोगी दूसरी गाड़ी से भाग गये थे. इंस्पेक्टर के अनुसार शिकायतकर्ता के बगैर आरोपी पर कार्रवाई संभव नहीं था. बताया जाता है कि युवक की गतिविधि सीआइपी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी है.
यह सोमवार का मामला है. मंगलवार को मैं बंदी के दौरान कांंके थाना भी गया था, लेकिन किसी के पकड़े जाने या फायरिंग कर भागने की सूचना कांके थाना प्रभारी ने नहीं दी. यदि ऐसा है तो मामले की जांच करायी जायेगी.
राजकुमार लकड़ा , ग्रामीण एसपी