13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

रांची. पिठोरिया घाटी सहित ग्रामीण इलाके कुछ थाना क्षेत्रों में 31 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. अतिरिक्त पुलिस बल को गश्ती के लिए बाइक भी उपलब्ध करायी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने लिया है. पिठोरिया के अलावा जिन थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस […]

रांची. पिठोरिया घाटी सहित ग्रामीण इलाके कुछ थाना क्षेत्रों में 31 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. अतिरिक्त पुलिस बल को गश्ती के लिए बाइक भी उपलब्ध करायी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने लिया है.

पिठोरिया के अलावा जिन थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का फैसला लिया गया है, उनमें ओरमांझी, सिकिदिरी, बेड़ो, लापुंग, अनगड़ा, बुंडू और तमाड़ थाना क्षेत्र शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पिठोरिया घाटी में पूर्व में दुष्कर्म की घटना घट चुकी है. इसके अलावा सोमवार की शाम पिठोरिया घाटी में एक युवती पर जानलेवा हो चुका है. नये वर्ष के आगमन और उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग पिठोरिया घाटी घुमने जाते हैं, इसलिए घाटी में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है. ग्रमीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के पयर्टन स्थलों में बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं.

अाम लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती गयी है. किसी के साथ कोई घटना न हो, विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रहे, इसे लेकर यह कदम उठाया गया है. पुलिस बल की तैनाती 15 जनवरी तक रहेगी. पुलिस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में िकसी भी तरह की कमी न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अपने स्तर से तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें