खटंगा के 100 से अधिक घरों में बिजली नहीं

रांची. होटवार स्थित सरस्वती नगर (खटंगा ) के 100 से अधिक घरों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. यह कॉलोनी नया बसा है. यहां पचास से अधिक घरों के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. दो दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली के लिए पिछले नौ मई को 1200 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:37 AM

रांची. होटवार स्थित सरस्वती नगर (खटंगा ) के 100 से अधिक घरों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. यह कॉलोनी नया बसा है. यहां पचास से अधिक घरों के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. दो दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली के लिए पिछले नौ मई को 1200 रुपये की रसीद कटायी है, लेकिन रसीद कटे हुए सात माह से अधिक हो गये हैं, फिर भी आज तक बिजली नहीं मिली है.

मुहल्ले के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी है. लोग जैसे-तैसे सोलर लाइट या गैस लाइट के सहारे रात में घरों में रोशनी करते हैं. मोबाइल आदि चार्ज करने के लिए लोगों काफी दूर जाना पड़ता है. वहीं कई लोग अपने-अपने कार्यालय में मोबाइल चार्ज करते हैं.

मुहल्ले की महिलाअों ने कहा कि हमलोगों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है. एक से दो दिनों तक बिजली नहीं रहे, तो आदमी किसी तरह गुजारा कर लेता है, लेकिन इतने दिनों से हमलोग बगैर बिजली के कैसे रहते हैं, यह सोचा जा सकता है. यहां के लोग पानी के लिए चापानल पर निर्भर हैं. इस इलाके में सप्लाई का पानी नहीं है. यहां पानी की पाइपलाइन भी नहीं बिछी है.

Next Article

Exit mobile version