22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवर सरकार के एक साल : उद्योगपतियों को भाया झारखंड 68 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले

रांची. राज्य में रघुवर सरकार के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस वर्ष राज्य में विभिन्न उद्योगों द्वारा 68428 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें सबसे अधिक अडाणी ग्रुप का प्रस्ताव है. अडाणी ग्रुप द्वारा ही 65 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. इनमें दो पावर प्लांट […]

रांची. राज्य में रघुवर सरकार के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस वर्ष राज्य में विभिन्न उद्योगों द्वारा 68428 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें सबसे अधिक अडाणी ग्रुप का प्रस्ताव है. अडाणी ग्रुप द्वारा ही 65 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया गया है.

इनमें दो पावर प्लांट व यूरिया प्लांट शामिल है. इसके अलावा मदर डेयरी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अमूल फीड्स जैसी कंपनियों के भी प्रस्ताव मिले हैं. वर्ष 2015 से पहले राज्य में एमओयू रद्द करने की कार्रवाई की जा रही थी या कंपनिया अपना कारोबार समेट रही थीं. वहीं इस वर्ष सरकार ने कई नीतियों में परिवर्तन किया. लैंड बैंक बनाया. औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए नीति बनायी. सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाया. फूड एवं फीड प्रोसेसिंग पॉलिसी भी बनी. निवेश के लिए निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के गठन की कार्रवाई चल रही है. श्रम कानूनों में सुधार किया गया. इसके चलते झारखंड को पूरे देश में इज अॉफ डूइंग बिजनेस में तीसरा स्थान भी मिला है.
जो एमओयू हुए
कंपनी उत्पाद निवेश
अल्ट्राटेक सीमेंट सीमेंट प्लांट 1700
अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड पावर व यूरिया प्लांट 50000
कंसल एंड कंसल एग्रो फॉर्म कंपनी आर्गेनिक उत्पाद 70
एनएमडीसी इंटीग्रेटेड स्टील प्रोजेक्ट तय नहीं
एमआर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मिल्क पाउडर 55
एलएल लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड एग्रो प्रोडक्ट स्टोरेज 200
त्रिवेणी मेगा फूड पार्क लिमिटेड मेगा फूड पार्क 180
ब्रिज प्वाइंट स्कील एंड नेटवर्क लिमिटेड ट्रेनिंग रिसोर्स सेंटर 55
क्रिस्टल लॉजिस्टिक कूल चेन लिमिटेड एग्रो फूड प्रोसेसिंग 100
क्वालिटी लिमिटेड मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट 100
जो प्रस्ताव मिले हैं
अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड साहेबगंज में पावर प्लांट 15000
एलएल लॉजिस्टिक कोल्ड चेन फ्रोजेन फूड 100
क्रिस्टल लॉजिस्टिक कोल्ड चेन फ्रोजेन फूड 35
अनमोल फीड एक्वा फीड 5
जिटिक्स एसएफटी टेक्नोलॉजी बिस्किट 200
केवेंटेर कोल्ड चेन फ्रोजेन फूड 30
एक्विटी कोल्ड सिस्टम कोल्ड चेन 20
मदन मोहन ग्रेन्स फ्लोर मिलिंग 50
एनसीएल हर्बल प्रोसेसिंग 50
सन जूसेस फ्रूड जूस एंड डेयरी 100
अनूप कुमार टोमैटो पाउडरिंग 5
मदर डेयरी मिल्क प्रोडक्ट 100
मेगा फूड पार्क में जो प्रस्ताव मिले हैं
किचन मेट पुरी एंड पेस्ट 4.71
इस्टर्न मैन्यूफैक्चरिंग फूड पार्क 6.50
राहा इंटरप्राइजेज कोल्ड चेन 2.50
विजय केशो प्रोसेसिंग बोकारो में फूड पार्क 5
वडीलाल रांची में फूड पार्क 60
अपनी भूमि पर उद्योग लगाने जो प्रस्ताव मिले हैं
एमआर फूड स्कीम्ड मिल्क 55
त्रिवेणी मेगा फूड पार्क फूड पार्क 100
प्रसाद न्यूट्रीमेंट्स प्रा लि कोल्ड चेन 15
झारखंड रियाल्टी फूड पार्क 10
लॉजिस्टिक पार्क रांची में लॉजिस्टक पार्क 10
माखन चोर डेयरी डेयरी प्रोसेसिंग 5
(निवेश राशि प्रस्तावित, करोड़ रुपये में)
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel