गुड न्यूज: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति नियमावली को जेपीएससी की स्वीकृति, हाइस्कूलों में 2000 प्राचार्यों की नियुक्ति करेगा आयोग
रांची़ : राज्य में हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति एकीकृत नियमावली को झारखंड लोक सेवा आयोग की स्वीकृति मिल गयी है़ इस नियमावली के अनुसार हाइस्कूलाें में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगा़ राज्य के हाइस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के लगभग दो हजार पद रिक्त है़ं . 1300 अपग्रेड उच्च विद्यालय, राजकीय, राजकीयकृत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 31, 2015 1:40 AM
रांची़ : राज्य में हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति एकीकृत नियमावली को झारखंड लोक सेवा आयोग की स्वीकृति मिल गयी है़ इस नियमावली के अनुसार हाइस्कूलाें में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगा़ राज्य के हाइस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के लगभग दो हजार पद रिक्त है़ं .
1300 अपग्रेड उच्च विद्यालय, राजकीय, राजकीयकृत व प्राेजेक्ट उच्च विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों के लगभग 80 प्रतिशत पद रिक्त हैं. इस नियुक्ति नियमावली को अनुमोदन के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजा गया था़, जहां से अनुमोदन मिल गया है़ .
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में नियमावली के कुछ बिंदुओं पर शिक्षा विभाग से और जानकारी मांगी गयी थी़ जानकारी मिलने के बाद आयोग की ओर से स्वीकृति दी गयी है. अब उच्च विद्यालयों में लगभग 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है़ झारखंड लोक सेवा आयोग से अनुमोदन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई थी़ शिक्षकाें की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी़ जेपीएससी ने नियमावली के अनुमोदन के बाद आरक्षण रोस्टर कलीयर करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ शैक्षणिक सत्र 2016-17 शुरू होने के पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है़.
500 अंकों की होगी परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 500 अंकों की होगी़ प्रथम पत्र में 200 अंकों सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी़ द्वितीय पत्र में 300 अंकों की संबंधित विषय की परीक्षा होगी़ सामान्य ज्ञान में 33 प्रतिशत अंक लाने के बाद ही दूसरे पत्र की जांच होगी़ दूसरे पत्र में 50 प्रतिशत अंक क्वालिफाइंग मार्क्स होगा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा़.
नियमावली की अड़चन दूर
सरकार के निर्णय के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली नियुक्ति के पूर्व जेपीएससी की सहमति भी अनिवार्य है़ इससे नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर नियमावली को लेकर किसी तरह का सवाल खड़ा नहीं हो सकेगा. जेपीएससी से अनुमोदन के बाद अब नियुक्ति शुरू करने में परेशानी नहीं होगी.
इन विषय में शिक्षकों की नियुक्ति
नियुक्ति के संभावित विषयों में हिंदी ,अंगरेजी,संस्कृत,उर्दू, जीव विज्ञान, गणित, भूगोल,अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संताली, उडि़या, मुडरी, हो, उरांव, खडि़या, खोरठा, नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, शरीरिक शिक्षा शामिल है.
स्नातक स्तरीय 580 पदों पर होगी नियुक्ति
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है. इसमें कुल 580 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है. 29 पद एसटी कोटि के बैकलॉग नियुक्ति के लिए है. उसके लिए अलग से विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन अॉनलाइन जमा होगा. आयोग की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 15 जनवरी को दिन के 11 बजे से खुलेगा. आवेदन देने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, शाम पांच बजे तक निर्धारित है. परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक व मुख्य) में ली जायेगी. प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे. विज्ञापन के अनुसार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 84, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 139, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 116, सचिवालय सहायक के 104 व अंचल निरीक्षक के 108 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है.