रांची : न्यू पुनदाग निवासी अमित श्रीवास्तव उर्फ आनंद भूषण का युवती के साथ दो साल से प्रेम संबंध था़ .युवती का अमित के घर आना-जाना भी था़ .पहले वह अमित से शादी भी करना चाहती थी, लेकिन बाद में उसने अपना विचार बदल लिया. इसके पूर्व भी वह अमित के साथ कई बार घूमने जा चुकी थी और उसके साथ फोटो भी खिंचवाया था़ अपने उप नाम से युवती अमित के साथ फेसबुक पर चैटिंग करती थी़, जबकि अमित का फेसबुक अकाउंट आनंद श्रीवास्तव के नाम से था़. यह बातें अमित के बड़े भाई अनूप श्रीवास्तव ने कही अनूप गुजरात के भुज में बीएसफ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है़ं.
इधर, बुधवार को धुर्वा के सीठियो स्थित मुक्ति धाम में अमित का अंतिम संस्कार किया गया़. अमित के एक अन्य भाई प्रशांत ने मुखाग्नि दी़ ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को पिठोरिया घाटी में शादी से इनकार करने पर अमित ने युवती के गरदन पर चाकू से वार कर दिया था़ उसके बाद अमित ने ही एंबुलेंस बुला कर युवती को अस्पताल पहुंचाया था़ उसने युवती को बचाने का हरसंभव प्रयास किया था़.
घटना के दिन फोन कर मां और जीजा का बुलाया था अमित ने
अमित के एक संबंधी ने बताया कि घटना के दिन रिम्स से अमित ने जीजा विकास कुमार को फोन कर अपनी मां को बुलाने को कहा था़ उसका कहना था कि लड़की उसके घर पहले आती-जाती थी और मां से उसके अच्छे संबंध हैं, इसलिए मां के समझाने पर वह मान जायेगी़ लेकिन पुलिस केस हो जाने के डर से उसके घर वाले रिम्स नहीं पहुंचे और अमित की जान चली गयी़.
अमित ने फोन किया, तब मारो-मारो की आवाज आ रही थी : प्रशांत
अमित ने घटना के बाद रात में 8़ 44 बजे अपने भाई प्रशांत को फोन किया था़ उस दौरान पीछे से मारो- मारो व अन्य प्रकार के शोर की आवाज आ रही थी. ऐसा कहना है अमित के एक अन्य भाई प्रशांत श्रीवास्तव का़ प्रशांत के अनुसार फोन में कुछ देर बाद उसे महसूस हुआ कि उसका भाई अमित दौड़ रहा है और उसके हांफने की आवाज आ रही है. इसके बाद उसका फोन कट गया़ दोबारा 20 मिनट बाद प्रशांत ने जब अपने भाई अमित को फोन किया, तो रिम्स के गार्ड ने फोन उठाया और कहा कि वह सीरियस है और इमरजेंसी में भरती है़ उसका इलाज चल रहा है़ बाद में फोन स्वीच ऑफ हो गया़.
अमित के बड़े भाई ने कहा, पुलिस रहती, तो बच जाता
बीएसएफ इंस्पेक्टर अनूप श्रीवास्वत ने कहा पिठाेरिया में घटना के बाद रिम्स आने तक पुलिस अमित के साथ थी, लेकिन युवती काे भरती कराने के बाद पुलिस अमित काे अकेले छोड़ कर वहां से चली गयी़ यदि पुलिस उसके साथ रहती, तो कोई उसे धमकी नहीं देता और न ही उसे मारने के लिए दौड़ता. ऐसा होने से बात आगे बढ़ती ही नही़ं अनूप ने कहा कि उन्हें उसी रात अहमदाबाद में इटीवी झारखंड से घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि पूरी घटना उनके भाई के साथ घटी है़ उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया पूरी घटना संदेहास्पद लगता है़ अिमत आत्महत्या नहीं कर सकता़
हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायेंगे अनूप श्रीवास्तव
बीएसएफ इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने कहा कि उसके भाई प्रशांत से मिली जानकारी से ऐसा लगता है कि अमित की हत्या की गयी है़ इसलिए वे लड़कीवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करायेंगे़. उन्होंने रिम्स में तीसरे तल्ले से उसे धक्का दिये जाने की भी आशंका जतायी है़ .उनका कहना है कि जब वह रेलिंग से सट कर खड़ा होगा, उसी दौरान किसी ने उसका गला पकड़ा और धक्का लगने से वह गिर गया़ .उनका कहना है कि जहां पर वह गिरा है, वह छज्जा से एकदम सटा हुआ है़ उसके अलावा अमित के सिर के पीछे चोट है, इससे प्रतीत होता है कि उसने सुसाइड नहीं किया है और उसे धक्का दिया गया है़ उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन चूंकि अमित हड़बड़ी में था, इसलिए उसे कार का नंबर याद नहीं आ रहा था. उसने फोन पर प्रशांत को कहा था कि घटना के बाद पुलिस उससे कार के संबंध में पूछ रही है, नंबर नहीं बताने पर पुलिस और परेशान करेगी़.