रामगढ़: मुख्यमंत्री को धमकी, डीसी, एसपी को भेजा गया था एसएमएस, गोला से दो गिरफ्तार

रजरप्पा: मुख्यमंत्री रघुवर दास के बुधवार काे रजरप्पा दाैरे से पहले एसएमएस भेज कर धमकी दी गयी. पुलिस ने इस सिलसिले में दाे लाेगाें काे पकड़ा है. धमकी भरा मैसेज मंगलवार की देर रात रामगढ़ के डीसी, एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को मिला था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम काे देखते हुए उनकी सुरक्षा काे लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:49 AM
रजरप्पा: मुख्यमंत्री रघुवर दास के बुधवार काे रजरप्पा दाैरे से पहले एसएमएस भेज कर धमकी दी गयी. पुलिस ने इस सिलसिले में दाे लाेगाें काे पकड़ा है. धमकी भरा मैसेज मंगलवार की देर रात रामगढ़ के डीसी, एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को मिला था.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम काे देखते हुए उनकी सुरक्षा काे लेकर पुलिस महकमा रात भर परेशान रहा. डीजीपी डीके पांडेय एक दिन पहले ही यहां पहुंच गये. पुलिस ने माेबाइल नंबर की पहचान कर गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा के केवट टोला से बारिक हुसैन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका गांव के ही महेश महतो से दुश्मनी चल रही है. पुलिस ने महेश को भी धर-दबाेचा. रात में ही दोनों को रामगढ़ लाया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

पार्ट टू का विद्यार्थी भी है महेश : रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि पकड़ा गया महेश महतो (21) स्नातक पार्ट टू का विद्यार्थी है. रजरप्पा मंदिर के पास उसकी किराने की दुकान है. उसने बदला लेने व फंसाने के लिए बारिक हुसैन के नाम से सिम लेकर पुलिस अधिकारियों के पास मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर धमकी भरा मैसेज भेजा था.
डीजीपी ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान : धमकी भरे मैसेज के चलते बुधवार काे रजरप्पा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दाैरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. डीजीपी से लेकर आइजी, डीआइजी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. खुद डीजीपी भी शिलान्यास समारोह में मौजूद थे.
15 मिनट तक की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री ने लगभग 15 मिनट तक मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना की. नारियल चढ़ा कर रक्षा सूत्र बंधवाया. माैके पर डीजीपी डीके पांडेय, आइजी, डीआइजी, उपायुक्त व एसपी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version