अनुबंध कर्मियों की हड़ताल समाप्त
रांची : अनुबंध कर्मियों की गत 16 दिनों से चल रही भूख हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. इससे पहले निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य (डीआइसी) डॉ प्रवीण चंद्र ने बिरसा चौक पर जाकर भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाया. इसके साथ ही उन्होंने विभाग की अोर से आश्वासन की एक लिखित कॉपी सौंपी. इसमें […]
रांची : अनुबंध कर्मियों की गत 16 दिनों से चल रही भूख हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. इससे पहले निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य (डीआइसी) डॉ प्रवीण चंद्र ने बिरसा चौक पर जाकर भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाया.
इसके साथ ही उन्होंने विभाग की अोर से आश्वासन की एक लिखित कॉपी सौंपी. इसमें फार्मासिस्ट, ग्रेड-ए नर्स तथा लैब टेक्निशियन की नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन (संख्या 10 व 11/2015) को रद्द करने के लिए कार्मिक विभाग को लिखे जाने तथा इन नियुक्तियों में अनुबंध कर्मियों को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता देने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने पर सहमति की बात कही गयी है.
पहले डीआइसी बगैर हस्ताक्षर की कॉपी लेकर पहुंचे थे. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने उनसे लिखित आश्वासन की हस्ताक्षरित कॉपी मांगी. तब डीआइसी वापस लौटे तथा करीब घंटे भर बाद स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय की हस्ताक्षरयुक्त कॉपी संघ के महामंत्री श्रीकांत श्रीवास्तव को सौंपी.
इधर संघ ने राज्य भर में चल रही हड़ताल व कार्य बहिष्कार पर अागे निर्णय के लिए एक जनवरी को अारसीएच परिसर में एक बैठक बुलायी है. मौके पर संघ के प्रदीप कुमार, विनय कुमार सिंह, मो अजहर, सूरज सिन्हा व अन्य लोग उपस्थित थे.
