नक्सलियों के लिए धन जमा कर रहे समर्थक
रांची : राज्य के वैसे बड़े नक्सली, जो जेल में बंद में हैं, उन्हें कानूनी मदद करने और जमानत पर बाहर निकालने के लिए नक्सली समर्थक धन जुटा रहे हैं. इसके लिए बैठक भी हुई है. बैठक में ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के नक्सलियों समर्थक शामिल हुए. इस बात की सूचना एसएसपी प्रभात कुमार को […]
रांची : राज्य के वैसे बड़े नक्सली, जो जेल में बंद में हैं, उन्हें कानूनी मदद करने और जमानत पर बाहर निकालने के लिए नक्सली समर्थक धन जुटा रहे हैं. इसके लिए बैठक भी हुई है. बैठक में ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के नक्सलियों समर्थक शामिल हुए.
इस बात की सूचना एसएसपी प्रभात कुमार को गत 23 दिसंबर को मिली थी. सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान मामले की जांच कर रहे हैं. यह सूचना पुलिस को खुफिया विभाग से मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली समर्थकों की योजना है कि वे बड़े कंपनियों पर दबाव बना कर रुपये एकत्र करेंगे और जेल में बंद नक्सलियों को कानूनी मदद पहुंचायेंगे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल में दिनों में कई बड़े नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, जिससे संगठन पर असर पड़ा. गिरफ्तार बड़े नक्सलियों में झारखंड रिजनल कमेटी का सदस्य प्रसादजी, जोनल कमेटी सदस्य मुखलाल और झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य शिव प्रसाद उर्फ रोहित सहित अन्य नक्सली शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार जेल में बंद इन बड़े नक्सलियों को कानूनी मदद पहुंचाने के लिए संगठन के पास धन नहीं है. ऐसी स्थिति में इस काम में नक्सली समर्थकों को लगाया गया है, ताकि पुलिस को संदेह नहीं हो.