भाजपा नेता का है मोबाइल नंबर
रांची. मेयर को जिस नंबर से धमकी देने की बात बतायी जा रही है वह नंबर बरियातू निवासी भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह का है. अरुण सिंह ने बताया कि उनका साइड बूटी रोड में है़ रोड पर निर्माण सामग्री गिरी हुई है. 30 दिसंबर को विनाेद आया, कहने लगा कि रोड पर मेटेरियल गिरा […]
रांची. मेयर को जिस नंबर से धमकी देने की बात बतायी जा रही है वह नंबर बरियातू निवासी भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह का है. अरुण सिंह ने बताया कि उनका साइड बूटी रोड में है़ रोड पर निर्माण सामग्री गिरी हुई है.
30 दिसंबर को विनाेद आया, कहने लगा कि रोड पर मेटेरियल गिरा हुआ है, इसके लिए दो हजार रुपया उसने जुर्माना भी लिया. अरुण के अनुसार इसकी जानकरी देने के लिए उन्होंने मेयर को फोन किया था, जिसे मेयर धमकी बता रही है़
अरुण के अनुसार इसकी जानकारी उन्होंने डिप्टी मेयर की भी दी थी़ इसी बात पर मेयर भड़क गयीं और कहने लगी कि तुम किसी और के कहने पर विनोद को फंसा रहे हो़ मेयर से बातचीत की रिकार्डिंग भी उनके पास है़ अरुण कुमार के अनुसार मेयर कई बार उनके घर भी आ चुकी है. वह उन्हें हमेशा दीदी कह कर संबोधित करते आये हैं.