मेयर को जान से मारने की धमकी

रांची : रांची की मेयर अाशा लकड़ा को किसी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर मेयर के निजी सचिव विनोद कुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 दिसंबर को दिन के करीब 10.21 बजे और उसके बाद एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:28 AM
रांची : रांची की मेयर अाशा लकड़ा को किसी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर मेयर के निजी सचिव विनोद कुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 दिसंबर को दिन के करीब 10.21 बजे और उसके बाद एक ही नंबर से दो बार कॉल आया, लेकिन मेयर उसे रिसीव नहीं कर पायीं.
बाद में मेयर ने उस नंबर पर कॉल बेक किया. फोन करने परबात करनेवाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए मेयर से अापत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया और जान मारने की धमकी दी़
फोन करनेवाला कह रहा था कि 30 दिसंबर को आपके पीए ने मुझसे एक हजार रुपया लिया है, तब मेयर ने उसे बताया कि 30 दिसंबर को पीए मेरे साथ कार्यालय में था, आप गलत बोल रहे हैं.
उसके बाद कॉल करनेवाले ने धमकाते हुए कहा कि अापके पीए को और आपको भी पीटेंगे. उसके बाद उस व्यक्ति ने फोन कट कर दिया़ इधर, प्राथमिकी के बाद बरियातू पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version