खरसावां गोलीकांड: दो शहीदों के आश्रित हुए सम्मानित, सीएम बोले सभी शहीदों की पहचान करायेंगे
खरसावां/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए अन्य लोगों के परिजनों की भी खोज खबर ली जायेगी. उनकी पहचान के लिए कार्य किये जायेंगे. शहीदों की कुरबानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. वह खरसावां में खरसावां गोलीकांड के दो शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के बाद […]
खरसावां/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए अन्य लोगों के परिजनों की भी खोज खबर ली जायेगी. उनकी पहचान के लिए कार्य किये जायेंगे. शहीदों की कुरबानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. वह खरसावां में खरसावां गोलीकांड के दो शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए दो आंदोलनकारियों के परिजन महादेवबुचा (खरसावां) के नादु बोदरा तथा बाईडीह (कुचाई) के बिटूराम सोय को शॉल ओढ़ा कर तथा एक- एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. इस गोलीकांड में नादु बोदरा के पिता सिंगराय बोदरा तथा बिटूराम सोय के बड़े पिताजी डोलो मानकी सोय शहीद हो गये थे.
इस गोलीकांड के 68 साल बाद पहली बार दो शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद लक्ष्मण गिलुआ, विधायक दशरथ गागराई, साधु चरण महतो, लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक मंगल सोय, कोल्हान आयुक्त अरुण समेत कई लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने किया शहीद पार्क का उदघाटन : खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की ओर से शहीद पार्क का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1.72 करोड़ की लागत से बने शहीद पार्क का शुक्रवार को उदघाटन किया.