सीएम के नाम पर पीएम को फोन करनेवाला निकला मानसिक रोगी

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति मो हामिद अंसारी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात करनेवाले कलीमुद्दीन उर्फ कलीम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को उसे पकड़ा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 1:37 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति मो हामिद अंसारी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात करनेवाले कलीमुद्दीन उर्फ कलीम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को उसे पकड़ा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज कराया. बाद में काउसलिंग कर परिवार को सौंप दिया. जामताड़ा के चिकित्सक ने कलीमुद्दीन को मानसिक अरोग्यशाला कांके, रांची में इलाज के लिए रेफर किया है.

कलीमुद्दीन अंसारी पारा टीचर था. छह माह पहले वित्तीय अनियमितता के कारण उसे सेवा से बरखास्त कर दिया गया था. उसने फुरकान अंसारी के यहां से प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति और अमित शाह का नंबर हासिल किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास बन कर लगातार तीनों जगहों पर फोन कर बात की थी. गृह मंत्रालय ने इस बाबत सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version