हाइड्रोलिक एक्सक्लावेटर बनायेगा एचइसी
रांची: एचइसी में पहली बार हाइड्रोलिक एक्सक्लावेटर बनेगा. इसके लिए मार्केटिंग विभाग की ओर से विभिन्न कंपनियों से अॉर्डर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि हाइड्रोलिक एक्सक्लावेटर की डिमांड माइनिंग क्षेत्र में होती है. एचइसी ने इसकी तकनीक रूस की कंपनी से ली […]
रांची: एचइसी में पहली बार हाइड्रोलिक एक्सक्लावेटर बनेगा. इसके लिए मार्केटिंग विभाग की ओर से विभिन्न कंपनियों से अॉर्डर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि हाइड्रोलिक एक्सक्लावेटर की डिमांड माइनिंग क्षेत्र में होती है. एचइसी ने इसकी तकनीक रूस की कंपनी से ली है.
एचइसी में एक्सक्लावेटर का निर्माण छोटा, मध्यम व बड़े साइज में डिमांड के अनुसार बनाया जायेगा. अभी देश की माइनिंग कंपनियां एक्सक्लावेटर विदेशों से मंगाती है.
एचइसी में बनने से विदेशी मुद्रा की बचत होगी. श्री घोष ने कहा कि इसके अलावा एचइसी डोजर का निर्माण भी करेगा. इसकी तकनीक भी रूसी कंपनी से ली गयी है. उन्होंने कहा कि इस साल एचइसी उन क्षेत्रों में कार्य करेगा, जो पहले कभी नहीं किया. इससे देश को विदेशी मुद्रा की बचत होगी.