इस साल 35 अफसर होंगे सेवानिवृत्त
– विकास आयुक्त व एटीआइ महानिदेशक भी रिटायर होनवालों में शामिल – पीसीसीएफ (हेड ऑफ फोर्स) बीसी निगम भी होंगे सेवानिवृत्त रांची : इस साल भारतीय प्रशासनिक व वन सेवा के 35 अफसर रिटायर हो जायेंगे. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 24 तथा भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के 11 अफसर शामिल हैं. आइएएस में […]
– विकास आयुक्त व एटीआइ महानिदेशक भी रिटायर होनवालों में शामिल
– पीसीसीएफ (हेड ऑफ फोर्स) बीसी निगम भी होंगे सेवानिवृत्त
रांची : इस साल भारतीय प्रशासनिक व वन सेवा के 35 अफसर रिटायर हो जायेंगे. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 24 तथा भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के 11 अफसर शामिल हैं.
आइएएस में से छह अफसर मुख्य सचिव रैंक में हैं. 2016 में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर भी रिटायर होंगे. वह प्रधान सचिव रैंक के अफसर हैं. इनके अतिरिक्त राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में गये कुछ अफसर भी रिटायर हो जायेंगे. इसमें कार्मिक सचिव रतन कुमार भी शामिल हैं.
वह मार्च में रिटायर होंगे.
इस साल भारतीय वन सेवा से रिटायर होनेवाले अधिकारियों में पीसीसीएफ (हेड ऑफ फोर्स) बीसी निगम भी हैं. इनके अलावा पीसीसीएफ रैंक के अधिकारी प्रदीप कुमार और एके प्रभाकर भी रिटायर होंगे. इनके रिटायर होने के बाद पीसीसीएफ रैंक में तीन अधिकारियों को प्रोन्नत किया जायेगा.