लापुंग में साईं महोत्सव आज, उमड़ेंगे भक्त
रांची : साईं महोत्सव के लिए लापुंग साईं मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर परिसर परिसर को सजाया गया है. वहीं बाबा का भव्य शृंगार किया गया है. मंदिर तक आकर्षक सज्जा की गयी है. कायर्क्रम का आयोजन श्री साईं सेवा समिति रांची द्वारा किया गया है. समिति की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर […]
रांची : साईं महोत्सव के लिए लापुंग साईं मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर परिसर परिसर को सजाया गया है. वहीं बाबा का भव्य शृंगार किया गया है. मंदिर तक आकर्षक सज्जा की गयी है. कायर्क्रम का आयोजन श्री साईं सेवा समिति रांची द्वारा किया गया है. समिति की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे बाबा के अभिषेक, आरती व छप्पन भोग से होगी. वहीं सात बजे बाबा को भोग लगेगा. इसके बाद से भंडारा शुरू हो जायेगा. 10 बजे बाबा की पालकी शोभायात्रा निकालेगी़ वहीं नगर भ्रमण भी होगा. दिन के 11 बजे गायक भजन पेश करेंगे़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची के अलावा विभिन्न इलाकों से साईं भक्त यहां पहुंच रहे हैं.
यहां संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साईं सेवकों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी भीड़ नियंत्रण करने के लिए लगाया गया है. गाड़ियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. भंडारा के लिए तीन अलग-अलग स्टॉल बनाये गये हैं. रात से ही वहां साईं सेवक जमे हुए हैं. कार्यक्रम की तैयारी में ललित अग्रवाल, संतोष गुप्ता, रवि शर्मा, सुनील वर्मा, शंकर प्रसाद सहित अन्य साईं भक्त लगे हुए हैं.