कंबल पाकर खिले बेघरों के चेहरे
इसलाम नगर में प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व नारनोलिया सिक्यूरिटीज ने बांटे कंबल रांची : प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व नारनोलिया सिक्यूरिटीज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इसलाम नगर के बेघरों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान इसलाम नगर व आजाद बस्ती के 130 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल […]
इसलाम नगर में प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व नारनोलिया सिक्यूरिटीज ने बांटे कंबल
रांची : प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व नारनोलिया सिक्यूरिटीज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इसलाम नगर के बेघरों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान इसलाम नगर व आजाद बस्ती के 130 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिये गये. मौके पर प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका, नारनोलिया सिक्यूरिटीज के निदेशक विकास सहाय व वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे.
बच्चों के बीच बंटे बिस्किट
कंबल वितरण की सूचना पर काफी संख्या में बच्चे भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. यहां आये हुए बच्चों के बीच टीम की ओर से बिस्किट व टॉफी का वितरण किया गया. बच्चे बिस्किट व टॉफी पाकर काफी खुश थे.