फेसबुक अकाउंट पर अपडेट है लवकुश शर्मा

पुलिस की नजर में फरार 23 दिसंबर को अंतिम बार किया है फेसबुक अपडेट, सहयोगियों से कर रहा है संपर्क इंजीनियर पर हमला करने का है आरोपी रांची : इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमले का मुख्य आरोपी लवकुश शर्मा सोशल साइट फेसबुक पर अपडेट है. उसने अपना स्टेट्स 23 दिसंबर, 2015 को अपडेट किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 12:45 AM
पुलिस की नजर में फरार
23 दिसंबर को अंतिम बार किया है फेसबुक अपडेट, सहयोगियों से कर रहा है संपर्क
इंजीनियर पर हमला करने का है आरोपी
रांची : इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमले का मुख्य आरोपी लवकुश शर्मा सोशल साइट फेसबुक पर अपडेट है. उसने अपना स्टेट्स 23 दिसंबर, 2015 को अपडेट किया है. लवकुश ने अपने प्रोफाइल पिक्चर बदल कर भगवान राम और हनुमान का फोटो लगाया है, जिसे 11 लाइक और एक कमेंट मिले हैं. वहीं, दूसरी ओर लवकुश ने कैटरीना कैफ का फोटो भी डाला है.
इससे स्पष्ट है कि लवकुश शर्मा पुलिस की नजर में तो फरार है, लेकिन वह सोशल साइट के जरिये अपने सहयोगियों के संपर्क में है. उल्लेखनीय है कि पुलिस को भी पहले से लवकुश शर्मा के फेसबुक एकाउंट के बारे में जानकारी है. पुलिस भी साइबर एक्सपर्ट के जरिये उसके फेसबुक एकाउंट को ट्रेक कर रही है. इसके बाद भी पुलिस को लवकुश के बारे कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला के आरोप में पुलिस को लवकुश शर्मा उसके भाई विपिन शर्मा, साेनू शर्मा और लक्ष्मण पांडेय की तलाश है, लेकिन पुलिस को किसी के बारे कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस लवकुश और उसके सहयोगियों की तलाश में पूर्व में कई बार बिहार में छापेमारी कर चुकी है. वर्तमान में भी लवकुश की तलाश जारी है, लेकिन उसके बारे पुलिस को जानकारी नहीं मिल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version