पीडीएस डीलर करेंगे सांकेतिक हड़ताल

रांची : झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस, एसएचजी डीलर्स हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें सूचना दी गयी है कि राज्य की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े करीब 40 हजार विक्रेता व हॉकर्स 23 से 27 जून तक अपनी मांगो को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 12:53 AM
रांची : झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस, एसएचजी डीलर्स हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें सूचना दी गयी है कि राज्य की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े करीब 40 हजार विक्रेता व हॉकर्स 23 से 27 जून तक अपनी मांगो को लेकर सांकेतिक हड़ताल करेंगे. वहीं उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो बजट सत्र से पूर्व बेमियादी हड़ताल की जायेगी. एसोसिएशन की मांग है कि एसएचजी डीलर्स का वेतनमान निर्धारित हो.
अनाज-तेल जैसे वस्तुअों के रख-रखाव के लिए प्रति माह न्यूनतम तीन हजार रु दुकान का किराया दिया जाये. सरकारी कार्य के दौरान मृत्यु होने पर पांच लाख का सामूहिक बीमा स्वीकृत हो तथा कैश सब्सिडी ट्रांसफर से दुकानदारों के बेरोजगार होने की स्थिति में उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जाये. वहीं एसएचजी ग्रुप के सदस्यों को भी अनुकंपा का लाभ मिले.
पीडीएस एसोसिएशन की बैठक 11 को : झारखंड राज्य पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक 11 जनवरी को हजारीबाग में होगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष अोंकार नाथ झा के अनुसार इस बैठक में तमिलनाडू के तर्ज पर डीलरों को सरकार से मानदेय भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. डीलरों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनयम के मानकों को सही तरीके से लागू करने में सरकार की मदद करें. सभी को बताया जायेगा कि अब चोरी नहीं चलेगी.

Next Article

Exit mobile version