68th National School Games: रांची-मध्यप्रदेश के देवास में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंडर-19 ताइक्वांडो में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले दिन 5 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. पहले दिन देर रात तक चले मुकाबले में संजना कुमारी और अमन मुंडा ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे दिन फाइनल मुकाबले में संजना कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 2-1 से हराते हुए स्वर्ण पदक झारखंड के खाते में डाला, वहीं अमन मुंडा ने कड़े मुकाबले में सीबीएसई से तीसरे राउंड में 15-16 अंक से मैच गंवाते हुए रजत पदक अपने नाम किया.
संजना कुमारी और अमन मुंडा ने झारखंड का बढ़ाया मान
संजना कुमारी ने अंडर 40 केजी बालिका वर्ग में पहले मैच में दिल्ली को 2-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में असम को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना को 2-0 से, सेमीफाइनल में आंध्रप्रदेश को 2-0 से हरा कर फाइनल में बिना एक भी राउंड हारे फाइनल में प्रवेश किया, जहां हरियाणा को 2-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अमन मुंडा ने अंडर 59 केजी बालक वर्ग में पहले मैच में राजस्थान को 2-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल में बिहार को 2-0 से, सेमीफाइनल में दिल्ली को 2-0 से हरा कर फाइनल में बिना एक भी राउंड हारे फाइनल में प्रवेश किया, जहां सीबीएसई के खिलाड़ी से 1-2 से मैच गंवाते हुए रजत पदक अपने नाम किया.
सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद डी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग एवं राज्य ताइक्वांडो टीम के कोच रमेश गिरी, क्वीन ठाकुर, प्रबंधक इम्तियाज हुसैन, कोमल कुमारी एवं एम मोदस्सर समेत शारीरिक शिक्षा एवं खेल कोषांग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (रांची) के सदस्य एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों और पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.