Job News : बिरसा कृषि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पदों पर होगी नियुक्ति
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर सह जूनियर साइंटिस्ट के 69 पदों पर नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए की जायेगी.
रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर सह जूनियर साइंटिस्ट के 69 पदों पर नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर छह माह के लिए की जायेगी. बेहतर परफॉर्मेंस रहने पर आवश्यकतानुसार नियमित नियुक्ति होने तक छह माह का और विस्तार दिया जा सकेगा. विभिन्न विषयों में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक लिये जायेंगे. नियुक्त अभ्यर्थी को प्रतिमाह 75 हजार रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इस वर्ष जुलाई माह में निकाले गये विज्ञापन के आधार पर 118 अभ्यर्थियों का आवेदन मापदंड पूरा नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया है. इनमें ज्यादतर अभ्यर्थी के पास पीएचडी/नेट की डिग्री नहीं है. विवि प्रशासन के मुताबिक इंटरव्यू सुबह नौ बजे से आरंभ किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. उन्हें इंटरव्यू शुरू होने से एक घंटा पहले नियत तिथि व स्थल पर पहुंचना होगा. इनमें 38 पद बैकलॉग के हैं. जिनमें 19 आवेदन रद्द किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि विवि में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति के लिए जेपीएससी के पास वर्ष 2017 से प्रस्ताव लंबित है. विवि द्वारा पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के लिए ही अनुबंध पर नियुक्ति की जा रही है.
जानिए, किस तिथि को किस विषय का होगा इंटरव्यू
विवि द्वारा जारी इंटरव्यू शिड्यूल के मुताबिक 17 से 18 दिसंबर 2024 को एग्रोनॉमी विषय, 19 दिसंबर को एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, बेसिक साइंस (एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक), सोशल साइंस (एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर/एक्सटेंशन/हॉर्टिकल्चर इकोनॉमिक्स) विषय, 20 दिसंबर को इंटोमोलॉजी विषय, 21 दिसंबर को हॉर्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर एंड लैंड स्कैप आर्किटेक्चर विषय, 23 व 24 दिसंबर को प्लांट पैथोलॉजी/प्लांट प्रोटेक्शन विषय, 26 दिसंबर को स्वॉयल साइंस एंड एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री विषय, 27 दिसंबर को जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, बेसिक साइंस (बायोटेक्नोलॉजी एंड जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग) विषय, 28 दिसंबर को एग्रीकल्चर फिश फिजियोलॉजी एंड बायोकैमिस्ट्री विषय के साथ फिशरिज इंजीनियरिंग तथा फिशरिज रिसोर्स मैनेजमेंट विषय तथा 30 व 31 दिसंबर 2024 को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विषय शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है