25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: झारखंड में पहली बार होगी 690 लैब असिस्टेंट की नियुक्ति, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

झारखंड में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त 690 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थी 29 अगस्त से 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने विज्ञापन जारी किया है.

Jharkhand Staff Selection Commission: झारखंड में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त 690 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थी 29 अगस्त से 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने विज्ञापन जारी किया है.

30 सितंबर तक जमा होगा परीक्षा शुल्क

30 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए दो अक्तूबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. तीन से छह अक्तूबर की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

विषयवार इतने हैं पद

फिजिक्स के 230 पद, केमिस्ट्री के 230 व बायो लॉजी के 230 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

परीक्षा शुल्क 100 रुपये

परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, झारखंड राज्य के एसटी, एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. झारखंड राज्य के दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

सीबीटी मोड में ली जायेगी परीक्षा

परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में एक चरण में ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रत्येक परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे. सभी विषयों के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होंगे.

झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास करना अनिवार्य

बताया गया कि अभ्यर्थियों का झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी होना भी अनिवार्य है. वहीं, झारखंड की आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड की मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा.

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें