कबाड़ी दुकान से सौ बाइक के पार्ट्स जब्त

हजारीबाग: पुलिस ने सुजायत चौक मुहल्ला स्थित कबाड़ी दुकान में छापामारी कर साै से अधिक माेटरसाइकिल के पार्ट्स जब्त किये हैं. दुकान मालिक बॉबी खान और शहजाद खान फरार हैं. पुलिस काे अंदेशा है कि ये चाेरी की गयी बाइक के पार्ट्स हैं. इस सिलसिले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 12:59 AM

हजारीबाग: पुलिस ने सुजायत चौक मुहल्ला स्थित कबाड़ी दुकान में छापामारी कर साै से अधिक माेटरसाइकिल के पार्ट्स जब्त किये हैं. दुकान मालिक बॉबी खान और शहजाद खान फरार हैं. पुलिस काे अंदेशा है कि ये चाेरी की गयी बाइक के पार्ट्स हैं. इस सिलसिले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई चल रही है.

सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सारे सामानों की सीजर लिस्ट बनायी जा रही है. कबाड़ी दुकान के संचालक की तलाश हो रही है.

उसके पकड़े जाने पर बाइक चोर गिरोह का परदाफाश हो सकता है. सदर थाना पुलिस के अनुसार, कबाड़ी दुकान से बरामद पार्ट्स चोरी की मोटरसाइकिल की प्रतीत होती है. बरामद पार्ट्स में मोटरसाइकिल के हैंडिल, चेन, बॉडी, शॉकर समेत अन्य सामान हैं. पांच-सात मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट भी हैं. पुलिस इस रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच डीटीओ ऑफिस से करवा रही है. पुलिस वैसे लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्हाेंने मोटरसाइकिल के पार्ट्स कबाड़ में बेचे हैं. पुलिस शहर की अन्य कबाड़ी दुकानों पर भी नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version