मांडर. ब्रांबे के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सौरभ कुमार (26) की मौत हो गयी. हरिहर रोड वह रांची का रहनेवाला बताया जाता है. घटना शनिवार की रात आठ बजे की है. मृतक मांडर में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य करा रहे एनके कंस्ट्रक्शन रांची के मालिक नीलेश कुमार का भतीजा था.
वह रात में वह मोटरसाइकिल से रांची से मांडर की ओर जा रहा था. इसी क्रम मे ब्रांबे के समीप अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट मेें ले लिया. घटनास्थल पर ही सौरभ की मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. परिजनों के अनुसार सौरभ कुमार बेहद होनहार और मिलनसार युवक था. उसने दो साल पूर्व इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की थी.