प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास होगा : अमित महतो
सोनाहातू: गांव के लोग विकास कार्यो में अपना सहयोग दें. हम गांव के विकास के प्रति गंभीर हैं. उक्त बातें विधायक अमित महतो ने कही. वे रविवार को प्रखंड के एडरमहातू गांव में सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ […]
सोनाहातू: गांव के लोग विकास कार्यो में अपना सहयोग दें. हम गांव के विकास के प्रति गंभीर हैं. उक्त बातें विधायक अमित महतो ने कही. वे रविवार को प्रखंड के एडरमहातू गांव में सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ हम लोगों के उत्थान का भी प्रयास कर रहे हैं.
प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास होगा. इस दौरान विधायक ने तिजनी देवी से 1.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एडरमहातू-करमटाड़ पथ का शिलान्यास कराया.
इधर, ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक ने चेकडैम बनाने के लिए सालेबुरू पहाड़ी का निरिक्षण किया. मौके पर वीरेंद्र सिंह, रोजित कुमार,सुभाष महतो, भुनेश्वर मुंडा, अनिल मुंडा, कामेश्वर महतो, कालीचरण मुंडा, शिशिर महतो, राजकुमार, बैद्यनाथ,अशोक महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.