हत्यारे को नहीं खोज पायी पुलिस
रांची : नामकुम अंतर्गत प्लांडू के पास विगत 21 अगस्त को राशन डीलर व जमीन कारोबारी रवींद्र लकड़ा उर्फ रोबिन लकड़ा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी़ 23 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी़ इस मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है़ मामले में न तो […]
रांची : नामकुम अंतर्गत प्लांडू के पास विगत 21 अगस्त को राशन डीलर व जमीन कारोबारी रवींद्र लकड़ा उर्फ रोबिन लकड़ा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी़ 23 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी़ इस मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है़ मामले में न तो हत्या की वजह और न ही आरोपी का ही पता चल पाया. रोबिन लकड़ा पूर्व विधायक सावना लकड़ा के संबंधी भी था.
21 अगस्त-2015 की शाम प्लांडू के पास एक होटल से वह अपने दोस्तों के साथ खा-पीकर निकला था, उसी समय अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिससे वह घायल हो गया था. रोबिन के परिजनों के अनुसार पुलिस ने अब तक मामले में गंभीरता नहीं बरती है. परिजनों की मानें, तो जिस समय रोबिन को गोली मारी गयी, उस समय उसके दोस्त सोमरा तिर्की, रामपूजन सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, मंटू और दिनेश होटल के पास ही मौजूद थे़ पुलिस उनसे एक साथ पूछताछ कर चुकी है. अलग-अलग पूछताछ करने व कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने से मामले का खुलासा हो सकता है़ इधर, कुछ दिन पहले पूर्व थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने कासी नामक अपराधी के इस हत्या में शामिल होने की बात बतायी थी. वह तुपुदाना एरिया से पकड़ा गया था़ उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की बात कही गयी थी़.
हत्या का कारण टाटा रोड का 29 डिसमिल जमीन तो नहीं!
परिजनों के अनुसार नामकुम-टाटा रोड पर सड़क किनारे 29 डिसमिल जमीन है़ उस जमीन का रोबिन लकड़ा ने एग्रीमेंट कराया था. वहीं जमीन मालिक को पैसा भी देते आ रहे थे़ 2013 में उस जमीन पर वाल्टर टोप्पो दखलअंदाजी करने लगा़ इसे लेकर कई बार रोबिन से वाल्टर का विवाद भी हुआ था़ वाल्टर लकड़ा अपने मन से उस जमीन को अाधा-आधा बांटने की बात कहता है़ इसके अलावा सिजुसेरेंग, रामपुर व कटियातू में भी रोबिन लकड़ा ने जमीन के लिए कई लोगों को लाखों रुपये का भुगतान किया था. परिजनों के अनुसार वह इकलौता कमाने वाले थे. उनकी हत्या के बाद घर की स्थिति दयनीय हो गयी है़ उनके सभी बच्चे अभी पढ़ने-लिखने वाले है़ं