वारदात: प्रेमिका के घर पहुंची युवती झुलसी, लगाया आरोप प्रेमी ने पत्नी के साथ मिल शरीर पर पेट्रोल उड़ेला, लगा दी आग
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के तारा बाबू लेन में रविवार की शाम एक युवती के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने आग लगा दी. घटना के बाद युवती जान बचाने के लिए भागी और सड़क पर गिर गयी. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवती को सदर […]
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के तारा बाबू लेन में रविवार की शाम एक युवती के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने आग लगा दी. घटना के बाद युवती जान बचाने के लिए भागी और सड़क पर गिर गयी. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवती को सदर अस्पताल, फिर रिम्स पहुंचाया. आग लगने से युवती पूरी तरह से झुलस चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोअर बाजार पुलिस रिम्स पहुंची और युवती का बयान लिया. बाद में पुलिस महेंद्र जायसवाल के घर पहुंची, लेकिन महेंद्र घर से फरार मिला. महेंद्र की पत्नी रीना के अनुसार उसके घर के बाहर एक युवती ने आग लगा ली. वह युवती को नहीं जानती है.
युवती सानिया ने इंस्पेक्टर ललन ठाकुर व दारोगा अवधेश कुमार को जो पहला बयान दिया है, उसके अनुसार महेंद्र जायसवाल ने उससे एक वर्ष पूर्व मंदिर में शादी की थी, लेकिन बाद में अपनाने से इनकार कर दिया. वह रविवार की शाम महेंद्र से मिलने उसके घर पहुंची थी. महेंद्र ने वहां उसे अपनाने से इनकार कर दिया. इसी वजह से उसने शरीर पर पेट्रोल छिड़ कर आग लगा ली. बाद में रात नौ बजे जब युवती का बहनोई अतलाफ रिम्स पहुंचा, तब युवती ने फिर से अपना बयान पुलिस को दिया. दूसरे बयान में युवती ने कहा कि महेंद्र के बुलाने पर वह ताराबाबू लेन स्थित उसके घर गयी थी. वह परदा उठा कर जैसे ही अंदर प्रवेश करने लगी. अचानक उस पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी गयी. युवती के अनुसार उसे आशंका है कि महेंद्र और उसकी पत्नी ने ही आग लगायी है.
सानिया ने पुलिस को बताया कि वह आग लगने के कारण छटपटाते हुए भागने लगी और सड़क पर गिर गयी. बाद में उसे मुहल्ले के कुछ युवक उसे अस्पताल ले गये. सानिया ने अपने बयान में बताया कि वह महेंद्र को करीब पांच वर्षों से जानती है. महेंद्र ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर महेंद्र ने उसका गर्भपात भी करवाया. बाद में भी वह उसका यौन शोषण करता रहा. सानिया के अनुसार जब महेंद्र पर वह शादी का दबाव देने लगी, तब करीब एक वर्ष पूर्व उसने मंदिर में शादी की, लेकिन साथ रखने से इनकार कर दिया.
कांटाटोली निवासी सानिया के अनुसार जब उसके परिजनों को शादी की जानकारी मिली, तब उसके परिवार वालों ने उससे संबंध तोड़ लिया. इसके बाद भी महेंद्र उसे रखने को राजी नहीं हुआ. बाद में वह थड़पखना स्थित एक लॉज में रहने लगी. सानिया का यह भी आरोप है कि महेंद्र की पत्नी उसे फोन कर गाली-गलौज करती थी.
पुलिस के पहुंचने पर महेंद्र जायसवाल नहीं थे घर पर
घटना के बाद पुलिस की दूसरी टीम महेंद्र जायसवाल के घर पहुंची, लेकिन महेंद्र घर में नहीं मिला. पुलिस के पहुंचने से पहले घर को पानी से धोकर साफ कर दिया गया था. मामले में महेंद्र की पत्नी रीना के अनुसार उसके घर के बाहर एक युवती ने आग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की थी. वह युवती कौन है, वह नहीं जानती है. बाद में देर रात पुलिस ने महेंद्र की तलाश में फिर छापेमारी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस उसके रिश्तेदार के यहां भी उसकी तलाश कर रही थी. देर रात युवती को उसके परिजन आलम नर्सिंग होम ले गये थे. वहां उसकी स्थिति गंभीर थी.
पहले सानिया ने बताया कि शादी के बाद महेंद्र ने जब उसे अपनाने से इनकार कर दिया, तब वह उसके घर में पहुंची और उसने शरीर में आग लगा ली. पुलिस ने रात में जब उसका फिर से बयान लिया, तब उसने बताया कि महेंद्र जायसवाल के बुलाने पर वह उससे मिलने पहुंची थी. महेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर में था. जैसे ही वह परदा हटा कर कमरे में प्रवेश करने लगी. दोनों ने मिल कर उसके शरीर में आग लगा दी.
ललन ठाकुर, थाना प्रभारी लोअर बाजार