शहर में चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च

रांची: इंडियन पिडियेट्रिक्स एकेडमी (आइपीए), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) एवं झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजधानी के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. चिकित्सक शिशु चिकित्सक डॉ राकेश पर लगाये गये आरोप का विरोध कर रहे थे. चिकित्सकों का कैंडल मार्च संध्या साढ़े पांच बजे से कचहरी चौक से निकला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:40 AM
रांची: इंडियन पिडियेट्रिक्स एकेडमी (आइपीए), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) एवं झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजधानी के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. चिकित्सक शिशु चिकित्सक डॉ राकेश पर लगाये गये आरोप का विरोध कर रहे थे.

चिकित्सकों का कैंडल मार्च संध्या साढ़े पांच बजे से कचहरी चौक से निकला, जो जयपाल सिंह स्टेडियम होते हुए शहीद चौक पर आ कर समाप्त हुआ. चिकित्सकों ने हाथ में कैंडल लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला. मार्च में आइएमए रांची के अध्यक्ष डॉ जेके मित्रा, डॉ पवन चौधरी, डॉ एसएस सिडाना, डॉ संजय कुमार, डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ ऊषा रानी, डाॅ सुषमा प्रिया, डाॅ करुणा झा के साथ-साथ जूनियर डॉक्टर शामिल हुए. गौरतलब है कि इससे पूर्व राज्यपाल से चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल भी मिला था.

Next Article

Exit mobile version