बेटी चाहिए, तो पहले दूसरी लड़की को दिल्ली भेजो

रांची: रातू थाना क्षेत्र के कमड़े में रहनेवाली एक नाबालिग छात्र को दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. पिता ने जब दलाल से बेटी को वापस लाने की गुहार लगायी, तब दलाल ने शर्त रखी कि दूसरी लड़की को दिल्ली भेजो, तभी तुम्हारी बेटी मिलेगी. इसे लेकर छात्र के पिता ने दीया सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

रांची: रातू थाना क्षेत्र के कमड़े में रहनेवाली एक नाबालिग छात्र को दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. पिता ने जब दलाल से बेटी को वापस लाने की गुहार लगायी, तब दलाल ने शर्त रखी कि दूसरी लड़की को दिल्ली भेजो, तभी तुम्हारी बेटी मिलेगी. इसे लेकर छात्र के पिता ने दीया सेवा संस्था के माध्यम से रातू थाना, ग्रामीण एसपी व सीआइडी के एडीजी से लिखित शिकायत की है.

15 जून 2011 को संध्या नामक दलाल चार लड़कियां व एक लड़के को दिल्ली ले गयी थी. वहां जनहित इंटरप्राइजेज नामक प्लेसमेंट एजेंसी में सभी को बेच दिया गया था. इनमें से तीन भाग कर रांची आने में सफल रहीं, लेकिन उक्त छात्र को दिल्ली में एक घर में काम पर लगा दिया गया. उससे कड़ी मेहनत करायी जाती थी. उसके साथ मारपीट व यौन शोषण भी किया गया.

एक दिन मौका पाकर उसने अपने पिता को अपनी आपबीती सुनायी. दीया सेवा संस्था के बैजनाथ ने कहा है कि हाल के दिनों में पंडरा इलाके में कई दलाल सक्रिय हुए हैं, जो ट्रैफिकिंग के धंधे में लिप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version