चुनाव का खाका बनाने में जुटा झाविमो

रांची: झाविमो आगामी विधानसभा चुनाव का खाका तैयार करने में जुटा है. पार्टी ने अभी से विधानसभा चुनाव को देखते हुए गोटी बिछाना शुरू कर दिया है. एक-एक सीट को लेकर रणनीति है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस बार विधानसभा चुनाव में एकला चलो की धुन पर हैं. वह किसी भी दल के साथ फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

रांची: झाविमो आगामी विधानसभा चुनाव का खाका तैयार करने में जुटा है. पार्टी ने अभी से विधानसभा चुनाव को देखते हुए गोटी बिछाना शुरू कर दिया है. एक-एक सीट को लेकर रणनीति है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस बार विधानसभा चुनाव में एकला चलो की धुन पर हैं. वह किसी भी दल के साथ फिलहाल गंठबंधन के मूड में नहीं हैं. कांग्रेस से उनकी दूरी लगातार बढ़ रही है.

यदि कांग्रेस-झामुमो का रिश्ता बना, तो बाबूलाल अलग-अलग इलाके में छोटे-छोटे दलों की खेमाबंदी करेंगे. पार्टी के अंदर पांकी विधायक विदेश सिंह के शामिल होने की चर्चा है. श्री सिंह की झाविमो नेताओं के साथ बातचीत हो रही है. फिलहाल विदेश सिंह राज्य में सरकार गठन की संभावना देखते हुए जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस-झामुमो की सरकार बनी, तो वह सरकार के खेमे में कूद सकते हैं.

झाविमो आनेवाले विधानसभा चुनाव में बंधु तिर्की, भानु प्रताप शाही और गीता कोड़ा के लिए भी सीट छोड़ सकती है. इनके प्रभाव का इस्तेमाल झाविमो अगल-बगल की सीट पर कर सकता है. बंधु, भानु और गीता कोड़ा के प्रति पार्टी के अंदर शॉफ्ट स्टैंड लेने पर चर्चा हो रही है. इन सीटों पर पार्टी के पास फिलहाल कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version