रांची: वन विभाग ने मानव-हाथी/वन्य प्राणी टकराव रोकने के लिए राज्यस्तरीय टास्क फोर्स बनायी है. वन रोपण शोध व मूल्यांकन के वन संरक्षक दिनेश कुमार अध्यक्ष और प्रादेशिक अंचल के वन संरक्षक एटी मिश्र उपाध्यक्ष बनाये गये हैं.
वहीं 11 सदस्यों में जमशेदपुर वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी करमा जिंपा भूटिया, रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव लोचन बक्शी, रांची के वन्य प्राणी प्रमंडल कमलेश पांडेय, गज परियोजना जमशेदपुर के क्षेत्रीय निदेशक उप वन संरक्षक, खूंटी के वन प्रमंडल पदाधिकारी केके त्रिपाठी, सहायक वन संरक्षक तारक नाथ, सहायक वन संरक्षक एसपी सुमन, खूंटी वन प्रमंडल के अजरुन बड़ाइक, जमशेदपुर, वन प्रमंडल के सुशील उरांव, दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के सहायक वन संरक्षक मंगल कच्छप और भगवान बिरसा मुंडा जू के पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार शामिल किये गये हैं.
जन आक्रोश कम करने का उपाय करेगी टास्क फोर्स
टास्क फोर्स का काम भी निर्धारित किया गया है. इसमें जंगली हाथियों द्वारा पहुंचायी गयी क्षति के फलस्वरूप जन आक्रोश कम करने के उपाय हेतु सुझाव भी देने होंगे. टीम मानव हाथी/ वन्य प्राणी द्वंद्ववाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए जंगली हाथियों व अन्य वन्य प्राणियों की पहचान सुनिश्चित करेगी. जंगली जानवरों से जान-माल की क्षति के मुआवजा भुगतान की मॉनिटरिंग करना एवं अविलंब मुआवजा भुगतान हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी टीम पर होगी. टीम घायल जंगली हाथियों के उपचार संबंधी सुझाव भी देगी. हाथियों के मूवमेंट पैटर्न का अध्ययन, ट्रैकिंग पाथ, एलिफैंट कोरिडोर ेका मैप चिह्न्ति करने की जिम्मेवारी भी दी गयी है.हाथियों व अन्य वन्य प्राणियों के शिकार व हाथी दांत की तस्करी रोकने के उपाय की जिम्मेदारी भी टीम पर है. वन्य प्राणी में प्रबंधन में शोध को बढ़ावा देने का सुझाव भी टीम देगी.
टास्क फोर्स की हर माह होगी बैठक
टास्क फोर्स की बैठक हर माह करने का निर्देश पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) एके मिश्र ने दिया है. उन्होंने बैठक कर इसकी जानकारी पीसीसीएफ व पीसीसीएफ (वन्य प्राणी ) को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.