23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल-भात केंद्र में बनेंगे किचन शेड

रांची: रांची और खूंटी में चल रहे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों को दुरुस्त किया जायेगा. सारे केंद्रों में किचन शेड बनेंगे. एक हॉल भी बनेगा, जहां 50 लोग एक साथ बैठ कर खाना खा सकेंगे. एक चापानल भी होगा, ताकि, शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक […]

रांची: रांची और खूंटी में चल रहे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों को दुरुस्त किया जायेगा. सारे केंद्रों में किचन शेड बनेंगे. एक हॉल भी बनेगा, जहां 50 लोग एक साथ बैठ कर खाना खा सकेंगे. एक चापानल भी होगा, ताकि, शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके.

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त विनय चौबे को सौंप दिया है. उक्त प्रस्ताव पर उपायुक्त की सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है. इस योजना को समेकित कार्ययोजना (आइएपी) में भी शामिल कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2011 में हुई थी. फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के 28 केंद्र हैं.

कहां-कहां है केंद्र
सदर अस्पताल, टाउन हॉल, रातू रोड, रिम्स परिसर, बिरसा चौक, खादगढा प्राइवेट बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, नागरमल मोदी सेवासदन, एजी मोड़, धुर्वा बस स्टैंड.

प्रखंड में कहां-कहां केंद्र
सीडीपीओ कार्यालय के बगल में मांडर, रेफरल हॉस्पीटल सिल्ली, नवगांव यात्री शेड राहे, प्रखंड परिसर चान्हो, प्रखंड परिसर रातू, नया बाजार टांड नगड़ी, प्रखंड परिसर ओरमांझी, बस स्टैंड बुंडू, प्रखंड परिसर बेड़ो, लापुंग चौक लापुंग, बाजार टांड़ इटकी, कटहर टोली बाजार टांड़ सोनाहातु, प्रखंड परिसर बुढमू, प्रखंड परिसर के सामने अवस्थित भवन अनगड़ा, खलारी परिसर कांके, प्रखंड परिसर नामकुम व रायडीह मोड़ तमाड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें