कांके पुलिस की पहल पर हुआ प्रेमी युगल का विवाह

कांके. कांके थाना क्षेत्र के जयपुर पंचायत के दीपक लोहरा व अनिता गाड़ी की शादी शिव मंदिर कांके में मंगलवार को पुलिस की पहल पर हुई. लड़का दीपक कोंगे गांव, जबकि अनिता जयपुर गांव की निवासी है. दोनों का घर आधे किमी के फासले पर है. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच आठ-नौ वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:56 AM

कांके. कांके थाना क्षेत्र के जयपुर पंचायत के दीपक लोहरा व अनिता गाड़ी की शादी शिव मंदिर कांके में मंगलवार को पुलिस की पहल पर हुई. लड़का दीपक कोंगे गांव, जबकि अनिता जयपुर गांव की निवासी है.

दोनों का घर आधे किमी के फासले पर है. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच आठ-नौ वर्षों से प्रेम संबंध था. अनिता ने जब शादी करने के लिए दीपक पर दबाव बनाया, तो वह टालमटोल कर रहा था. इसके बाद अनिता ने कांके पुलिस से मदद की गुहार लगायी. शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया.

थाना की बात सुन कर दीपक घर से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने चुटिया से पकड़ कर उसे थाने लाया. पुलिस के अलावा समाजसेवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश पहान, कांग्रेस नेता गौरी शंकर व ग्रामीणों के प्रयास दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. इसके बाद दोनों का विवाह पंडित सुभाष द्विवेदी ने संपन्न कराया. मौके पर राजू लोहार, लालू गाड़ी, अनिल सिंह मुंडा, दिनेश महतो, बिनोद सांगा व अजय सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version