अलबर्ट एक्का के पुत्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
रांची. परमवीर अलबर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर से रक्षा मंत्रालय, साउथ ब्लॉक में मुलकात की और परमवीर अलबर्ट एक्का को सम्मान देने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गुमला में शहीद अलबर्ट एक्का के नाम पर सैनिक स्कूल खोलने, गुमला […]
रांची. परमवीर अलबर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर से रक्षा मंत्रालय, साउथ ब्लॉक में मुलकात की और परमवीर अलबर्ट एक्का को सम्मान देने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गुमला में शहीद अलबर्ट एक्का के नाम पर सैनिक स्कूल खोलने, गुमला में ही उनके नाम पर खेल अकादमी की स्थापना, राष्ट्रीय स्तर पर अलबर्ट एक्का हॉकी टूर्नामेंट शुरू करने, झारखंड रेजिमेंट की शुरुआत, संसद भवन में उनकी तसवीर लगाने और दिल्ली में किसी प्रमुख सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की. विंसेंट के साथ रतन तिर्की, जॉय बखला व आलोक मिचयारी भी थे.
मंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगरतला से रांची लौटने पर परमवीर की पत्नी बलमदीना एक्का व अन्य लोगों को एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान दिया जायेगा. सेना ही उन्हें गांव तक पहुंचायेगी. महार रेजिमेंट के जेनरल ने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर सेना का बैंड उनकी अगवानी करेगा.