48 घंटे बाद हुई डकैती में शामिल अपराधियों की पेशी

रांची: सिकिदिरी थाना क्षेत्र के राज पेट्रोल पंप से गत बुधवार की रात डकैती करने के आरोप में गिरफ्तार तीन अपराधियों को करीब 48 घंटे के बाद पुलिस ने शुक्रवार को पेश किया. जिन अपराधियों को पेश किया गया. उनमें तुपुदाना के डुंडीगाढ़ा निवासी विनोद मुंडा, तबीर अली और वसीम खाना शामिल हैं. ग्रामीण एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 6:38 AM

रांची: सिकिदिरी थाना क्षेत्र के राज पेट्रोल पंप से गत बुधवार की रात डकैती करने के आरोप में गिरफ्तार तीन अपराधियों को करीब 48 घंटे के बाद पुलिस ने शुक्रवार को पेश किया. जिन अपराधियों को पेश किया गया. उनमें तुपुदाना के डुंडीगाढ़ा निवासी विनोद मुंडा, तबीर अली और वसीम खाना शामिल हैं. ग्रामीण एसपी एसके झा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से सामान भी बरामद किये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात 9.30 बजे इंडिका कार में सवार होकर नौ अपराधी पेट्रोल पंप पहुंचे थे. अपराधियों ने पहले गाड़ी में एक हजार रुपये का डीजल भरवाया. जब पेट्रोप पंप के कर्मियों ने रुपये की मांग की.

तब कार में सवार सात अपराधी बिल बनवाने के बहाने पेट्रोल पंप के भीतर चले गये. इसके बाद पंप के मैनेजर से हथियार के बल पर 28,600 रुपये की डकैती कर फरार हो गये. इनमें तीन अपराधियों को पुलिस ने टाटीसिलवे क्षेत्र से उसी रात गिरफ्तार कर लिया था. छह अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे. टीम में सिकिदिरी थानेदार रत्नेश्वर शर्मा, अरगड़ा थानेदार जय गोविंद प्रसाद गुप्ता और टाटीसिलवे थानेदार बीएन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

क्या-क्या हुआ बरामद
315 बोर की एक गोली, 28,600 रुपये नकद , इंडिका कार (जेएच01जी- 0424).

Next Article

Exit mobile version