छात्र की मौत, नौ घंटे जाम
दुर्घटना. खलारी में ट्रक ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में डकरा़/खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के छात्र अभिषेक कुमार (8) की मौत हो गयी़ वह तीसरी कक्षा का छात्र था़, जो घटना के वक्त अपने चाचा के साथ स्कूल […]
दुर्घटना. खलारी में ट्रक ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में
डकरा़/खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के छात्र अभिषेक कुमार (8) की मौत हो गयी़ वह तीसरी कक्षा का छात्र था़, जो घटना के वक्त अपने चाचा के साथ स्कूल जा रहा था. घटना सुबह करीब नौ बजे की है़
क्या है घटना: अभिषेक अपने चाचा सुदामा महतो के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था़ इसी क्रम में रेलवे ओवरब्रिज पर बीजूपाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी़, जिससे अभिषेक बीच सड़क पर गिर गया, जिसे ट्रक ने कुचल दिया़ गंभीर रूप से घायल अभिषेक को लोगों ने डकरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ अभिषेक के पिता गणेश महतो की डकरा में दुकान है़
पिता व चाचा दोनों डकरा दुकानदार संघ से जुड़े हैं.
मौत की सूचना मिलते ही दुकानदार संघ के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर डकरा स्थित एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये़ वे प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने व विद्यालय के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे़
वार्ता के बाद जाम हटाया: जाम हटाने को लेकर प्रशासन व लोगों के बीच वार्ता हुई़ वार्ता में कोई हल नहीं निकलता देख क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी आगे आये़ उन्होंने आपस में चंदा कर अभिषेक के परिजनों को दो लाख 70 हजार रुपये देने पर सहमति दी़ इसके बाद जाम शाम करीब छह बजे हटा लिया गया़
लोगों ने कोयला ढुलाई के लिए अलग रोड बनाने, नो इंट्री को सख्ती से लागू करने, जर्जर सड़क को ठीक करने सहित कई मांगे प्रशासन के समक्ष उठाया़ वार्ता में सीआई हरेंद्र सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर आरके रमन, थाना प्रभारी हरेंद्र राय, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, रतिया गंझू, नागेश्वर महतो, अशोक राम, मंतोष राम, दिलीप पासवान, रोशन राम, भरत रजक, आनंद झा, शत्रुंज्य सिंह व इंदिरा देवी तूरी सहित अन्य शामिल थे़