profilePicture

ऑफ कैंपस के छात्रों पर रोक

बीआइटी मेसरा का दीक्षांत समारोह. बीआइटी प्रबंधन ने लिया निर्णय रांची : राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी 10 जनवरी 2016 को बीआइटी मेसरा के 26वें दीक्षांत समारोह में अॉफ कैंपस के विद्यार्थियों को डिग्री या गोल्ड मेडल नहीं देंगे. बीआइटी प्रबंधन ने अॉफ कैपस के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर रोक लगा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:45 AM
बीआइटी मेसरा का दीक्षांत समारोह. बीआइटी प्रबंधन ने लिया निर्णय
रांची : राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी 10 जनवरी 2016 को बीआइटी मेसरा के 26वें दीक्षांत समारोह में अॉफ कैंपस के विद्यार्थियों को डिग्री या गोल्ड मेडल नहीं देंगे. बीआइटी प्रबंधन ने अॉफ कैपस के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर रोक लगा दी है. प्रबंधन की अोर से सभी विद्यार्थियों को ई-मेल से जानकारी दी जा रही है. बीआइटी ने इस संदर्भ में नोटिस भी जारी किया है.
बीआइटी ने अपने वेबसाइट पर आवश्यक सूचना के रूप में अॉफ कैंपस के विद्यार्थियों को शामिल नहीं होने की जानकारी दी है. बीआइटी मेसरा के लालपुर, देवघर, पटना, नोएडा, इलाहाबाद, कोलकाता व जयपुर में अॉफ कैंपस हैं. अलग-अलग कैंपस में बीबीए, बीसीए, एमबीए व पीएचडी की पढ़ाई होती है. बीआइटी मेसरा के पिछले दीक्षांत समारोह तक अॉफ कैंपस के विद्यार्थी शामिल होते रहे हैं. बीआइटी प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक अॉफ कैंपस के विद्यार्थियों को संबंधित कैंपस में ही डिग्री प्रदान की जायेगी. इस दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी भी शामिल नहीं होंगे.
अॉफ कैंपस के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने दीक्षांत समारोह के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें भी इसमें शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है. बीआइटी के इस फैसले से लगभग 300 विद्यार्थी समारोह में राष्ट्रपति की मौजूदगी में डिग्री लेने से वंचित रह जायेंगे. इधर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अॉफ कैंपस के कई विद्यार्थियों ने रांची आने का रिजर्वेशन भी करा लिया है. जबकि बीआइटी मेसरा परिसर में ही उनके ठहरने, खाने-पीने के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गयी थी. इसकी जिम्मेवारी डीएसडब्ल्यू विमल मिश्रा को दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version