9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी के पहले सप्ताह से डोरंडा में मिलेगा नियमित पानी

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रुक्का डैम से पानी देने की चल रही है तेैयारी, बिछायी जा रही है नयी पाइपलाइन रांची : राज्य सरकार ने फरवरी के पहले सप्ताह से डोरंडा, हिनू और आसपास के लोगों को नियमित पानी देने का निर्णय लिया है. फिलहाल इन इलाकों में हटिया डैम से जलापूर्ति की जा रही […]

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रुक्का डैम से पानी देने की चल रही है तेैयारी, बिछायी जा रही है नयी पाइपलाइन
रांची : राज्य सरकार ने फरवरी के पहले सप्ताह से डोरंडा, हिनू और आसपास के लोगों को नियमित पानी देने का निर्णय लिया है. फिलहाल इन इलाकों में हटिया डैम से जलापूर्ति की जा रही है.
हटिया डैम से जुड़े 19 वार्डों के 40 से अधिक मुहल्हों में सिर्फ तीन दिन ही पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है. पीने का पानी हटिया डैम से मुहल्लों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. सरकार की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रुक्का डैम से डोरंडा, हिनू, कांटाटोली, करमटोली, चर्च रोड तक पानी देने के लिए अलग से पाइपलाइन बिछायी जा रही है. रुक्का डैम से बूटी मोड़ के ओल्ड एचइसी पाइपलाइन को अब सीधे जोड़ा जा रहा है.
रुक्का डैम से बूटी मोड़ तक 30 इंच व्यासवाली नयी पाइपलाइन बिछायी जा रही है. इससे नियमित रूप से 50 लाख गैलन (पांच एमजीडी) पानी की रोजाना आपूर्ति की जायेगी. वैसे राजधानी के डोरंडा, हिनू और आसपास के इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त तीस लाख गैलन पानी की जरूरत पड़ेगी. इस पाइपलाइन से कांटाटोली, सिरमटोली, चर्च रोड और अन्य जगहों के लिए 20 लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जायेगी. सरकार का मानना है कि सरप्लस पानी की व्यवस्था को देखते हुए जगन्नाथपुर के पानी भंडारण टावर में भी जलापूर्ति की जायेगी.
वर्तमान में बूटी जलागार से होती है जलापूर्ति
वर्तमान में बूटी जलागार से एचइसी पाइपलाइन में जलापूर्ति की जाती है. इस लाइन से कांटाटोली, चर्च रोड, सिरमटोली, कडरू, अशोक नगर, हरमू, निवारणपुर और आसपास के इलाकों में पानी भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें