झारखंड के 16 जिलों को 457 करोड़ रुपये

नक्सल प्रभावित सात राज्यों को मदद नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात राज्यों के नक्सलवाद से प्रभावित 35 जिलों के लिए बुधवार को 1000 करोड़ के अनुदान को मंजूरी दी, तािक माओवाद से लड़ने के लिए सुविधाएं हासिल की जा सकें. प्रभावित क्षेत्रों में झारखंड के 16, छत्तीसगढ़ के आठ, बिहार के छह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:09 AM
नक्सल प्रभावित सात राज्यों को मदद
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात राज्यों के नक्सलवाद से प्रभावित 35 जिलों के लिए बुधवार को 1000 करोड़ के अनुदान को मंजूरी दी, तािक माओवाद से लड़ने के लिए सुविधाएं हासिल की जा सकें. प्रभावित क्षेत्रों में झारखंड के 16, छत्तीसगढ़ के आठ, बिहार के छह, ओड़िशा के दो तथा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के एक एक जिले शामिल हैं. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल नक्सलवाद से लड़ने के मकसद से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जायेगा.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों में वाम चरमपंथ से बुरी तरह प्रभावित 35 जिलों के लिए 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के आवंटन को राज्य वार मंजूरी दी.
मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. मंत्रालय ने प्रति जिला 28.57 करोड़ रुपये की दर से कोष आवंटित किया.
कहां होगा इस्तेमाल :
किस राज्य को कितना
झारखंड 457.12 करोड़
छत्तीसगढ़ 228.56 करोड़
बिहार 171.42 करोड़
ओड़िशा 57.14 करोड़
महाराष्ट्र 28.57 करोड़
आंध्र प्रदेश 28.57 करोड़
तेलंगाना 28.57 करोड़

Next Article

Exit mobile version